बिल्सी : तहसील क्षेत्र के गांव सुंदर नगर में प्रधान पति की दबंगई आई सामने।
बिल्सी : तहसील क्षेत्र के गांव सुंदर नगर में प्रधान पति की दबंगई सामने आई है आपको बता दें यहां पूर्व में चुनाव लड़ चुके व्यक्ति के घर के सामने बर्तमान प्रधान पति के इशारों पर खड़ंजा का ढाल पूर्व प्रत्याशी के मकान के सामने कर दिया गया है जिससे पीड़ित के घर के सामने जलभराव की संभावना बनी रहा करेगी आपको बता दें मामला बिल्सी तहसील क्षेत्र के गांव सुंदर नगर का है जहां प्रधान पद के प्रत्याशी रहे अमरपाल सिंह के घर के सामने वर्तमान प्रधान ने पुराना खंढ़जा को उखड़वाकर को दोबारा नए स्तर से बिछाकर कर व उसमें पुरानी ईंटों का इस्तेमाल कर पीड़ित अमरपाल सिंह के मकान के सामने उसका ढाल कर दिया है पीड़ित अमरपाल ने इसकी शिकायत उपजिलाधिकारी लाल बहादुर सिंह से की है लेकिन अभी तक उस गांव के खड़ंजे का कार्य ना तो रोका गया है और ना ही उस खड़ंजे का ढाल बदला गया है पीड़ित अमरपाल सिंह लगातार अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर काट रहा है लेकिन दबंगई प्रधान पति के चलते हुए आला अधिकारी भी उसकी सुनने को तैयार नहीं है आपको बता दें जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने समाधान दिवस में यह घोषणा की थी कि किसी भी गांव में नया खड़ंजा नहीं किया जाएगा बल्कि गांव में नए रोड सीसी के बनाए जाएंगे आपको बता दें प्रधान पति की दबंगई के चलते हुए जिलाधिकारी महोदय जी के आदेश की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं पीड़ित लगातार खड़ंजे के ढाल को लेकर परेशान हैं आपको बताया जा सकता है कि जब यहां खड़ंजे का ढाल गलत रूप से हो जाएगा तो यहां जलभराव के साथ गंदगी ब मच्छरों की पैदावार बढ़ जाएगी जिससे यहां के लोगों को बीमारियों का सामना करना पड़ेगा ।
वहीं उपजिलाधिकारी लाल बहादुर सिंह ने बताया की मामले की शिकायत आ गई है जांच करने के लिए एडीओ साहब को बोल दिया गया है जो मामला जाँच में आएगा उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी ।
नईम अब्बासी की रिपोर्ट