बिल्सी तहसील दिवस में 22 शिकायतें आई जिसमें 3 शिकायतों का निस्तारण किया।
बिल्सी: स्थानीय तहसील प्रांगण में तहसील दिवस का आयोजन तहसीलदार अवनीश कुमार त्यागी के नेतृत्व में आयोजित किया गया इसमें 22 शिकायतें आई जिसमें मौके पर 3 शिकायतों का निस्तारण कर दिया गया इस मौके पर ज्यादातर शिकायतें राशन कार्ड को संबंधित और पेंशन योजना के संबध में ही आई इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी इरफान नासिर खान,सुमित शर्मा आदि उपस्थित रहे । (नईम अब्बासी रिपोटर)