बिल्सी तहसील में सूचना कार्यकर्त्ताओं को दिया प्रशिक्षण/आकाश तोमर बने तहसील समन्वयक बिल्सी।

बदायूँ: भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के तत्वावधान में सूचना कार्यकर्त्ताओं का तहसील स्तरीय प्रशिक्षण शिविर एस एम पब्लिक स्कूल बिल्सी में आयोजित किया गया।

इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुए भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के मुख्य प्रवर्तक हरि प्रताप सिंह राठौड़ एडवोकेट ने कहा कि जनपद में सूचना कार्यकर्त्ताओं की तहसील स्तरीय बैठकों का आयोजन प्रत्येक तहसील मुख्यालय पर किया जा रहा है।इसी क्रम में आज बिल्सी तहसील के सूचना कार्यकर्त्ताओं की बैठक आयोजित की गई है।बिल्सी तहसील के समस्त सूचना कार्यकर्त्ता बिल्सी तहसील को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने हेतु सामूहिक रूप से अभियान चलायेंगे । प्रशिक्षित सूचना कार्यकर्ता जनपद में भ्रष्टाचार के विरुद्ध निरन्तर लड़ाई लड़ रहे हैं।  सूचना कार्यकर्ता  जनपद को देश का प्रथम भ्रष्टाचार मुक्त जनपद का गौरव दिलायें जाने के प्रयास में सन्लग्न है।  अधिकारियों एवं कर्मचारियों की चल अचल सम्पत्तियो को सूचना के अधिकार का प्रयोग करके सूचना कार्यकर्ता सार्वजनिक करायेगे। सूचना न देने वाले या आधी अधूरी,भ्रामक व अपूर्ण सूचना देने वाले जनसूचना अधिकारियों के विरुद्ध भारतीय दन्ड सन्हिता की धारा 217 व 218 के अन्तर्गत अभियोग भी पंजीकृत कराये जायेंगे।

श्री राठोड़ ने कहा कि सूचना कार्यकर्ता जनसुनवाई पोर्टल एवं पब्लिक ग्रीवांस पोर्टल का जनहित में प्रयोग करके नियमित एक शिकायत दर्ज कराये तथा अन्य ऐसे युवा जो एन्ड्राइड फोन का प्रयोग कर रहे हैं उन्हें भी इन जनोपयोगी पोर्टल का प्रयोग करने हेतु प्रेरित करे। सूचना कार्यकर्त्ताओं की सक्रियता से भ्रष्ट तत्व परेशान हो गए हैं तथा वह सूचना कार्यकर्त्ताओं को धमकियां दे रहे हैं। जिला प्रशासन भी शासनादेश के अनुपालन में सूचना कार्यकर्त्ताओं की सुरक्षा के प्रति गंभीर नहीं है। शीघ्र ही इस समस्या से शासन को अवगत कराया जायेगा।

प्रशिक्षण शिविर  में प्रमुख रूप से जिला समन्वयक रामगोपाल,सह जिला समन्वयक शमसुल हसन,आकाश तोमर, पुष्पेन्द्र शर्मा, विश्वनाथ, वीरेन्द्र कुमार, अखिलेश चौहान, भ्रष्टाचार मुक्ति अभियान के मुख्य सहयोगी धनपाल सिंह,एम एल गुप्ता, वीरेन्द्र कुमार, जिला समन्वयक रामगोपाल, सह जिला समन्वयक शमसुल हसन, असद अहमद, नरसिंह,प्रशान्त कुमार, विश्वनाथ, पुष्पेन्द्र कुमार शर्मा, रविन्द्र शर्मा, अखिलेश सोलंकी, राजेश कुमार, आलोक सक्सेना, राजकुमार सिंह,भानुप्रकाश सिंह,अन्कुर तोमर,सौरभ कुमार, उपेन्द्र सिंह,सौरभ कश्यप,निशान्त भारती,सौरभ वर्मा,अन्कित कुमार आदि उपस्थित रहे।
नईम अब्बासी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published.