बिल्सी: थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी करने वाला गैंग पकड़ा मोटरसाइकिल की बरामद।
बिल्सी: थाना प्रभारी संजय राय के नेतृत्व में एक सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर 3 लोगों को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है तीनों ने अपना अपराध भी कबूल किया थाना प्रभारी संजय राय ने बताया मुखबिर की सुचना पर उझानी रोड सिरासौल जसा पट्टी रक्षपाल द्वार के पास घेराबंदी की यहां राजू पुत्र बाबू साहब अहमद नबी पुत्र शहंशाह और जान मोहम्मद पुत्र कल्लू शाह निवासी कुमार सहाय पट्टी सहसवान को 3 चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार किया। गया यह सुदूर क्षेत्र से बाइक चोरी करके लाते और यहां बेचकर बड़े गिरोह का काम कर रहे थे। जिन्हें आज जेल भेज दिया है । (नईम अब्बासी रिपोटर)