बिल्सी: थाना प्रभारी संजय राय ने समस्त स्टाफ के साथ वृक्षारोपण किया
बदायूँ/बिल्सी: तहसील क्षेत्र के गांव हरगनपुर में आज शनिवार को थाना प्रभारी संजय राय ने समस्त स्टाफ के साथ वृक्षारोपण किया थाना प्रभारी संजय राय ने वृक्षारोपण करने के बाद लोगों को जागरूक करने के लिए कहा कि हमें अधिक से अधिक अपने जीवन में पौधे लगाना चाहिए और पौधों से ही हमारा जीवन है पौधों से हमें शुद्ध हवा मिलती है और कुछ वृक्ष हमें फल और छाया भी देते हैं वही आज 100 आम के पौधे रोपण किए गए इस मौके पर SI राजेंद्र सिंह , संजय चौहान, प्रमोद यादव आदि लोग मौजूद रहे।