बिल्सी: धानमंत्री शहरी आवास योजना पर पांच हजार रुपए की रिश्वत ना देने पर नहीं मिली दूसरी किस्त।

बिल्सी: नगर के मोहल्ला संख्या 8 में एक महिला को प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत पहली किस्त पर  पर पांच हजार रुपए की रिश्वत  ना देने पर  ना  मिली पचाश हज़ार रुपये की किस्त  महिला ने आत्महत्या करने की दी धमकी
बिल्सी नगर की मोहल्ला संख्या 8 वार्ड नंबर 5 की शमशादी नाम की महिला का आरोप है कि उसे प्रधानमंत्री आवास योजना की पहली किस्त डलवाने के लिए पांच हजार रुपए मांगे गए थे जो कि वह पांच हजार रुपए ना दे पाई तो उसकी पहली किस्त रुकवा दी गई है महिला ने आरोप लगाया है कि  वह पांच हजार रुपए की रिश्वत न दे पाई तो उसकी पहली प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना की पचास हजार रुपए की किस्त रुकवा दी गई है । आपको बता दें मामला मोहल्ला संख्या 8 बिल्सी नगर का है जहां इस महिला के घर में सर छुपाने को सही से जगह भी नहीं है पूरे परिवार के साथ एक पन्नी को कच्ची दीवारों पर डालकर अपनी रात गुजार रही है इस महिला के पास सुबह को खाने के बाद शाम के खाने का इंतजाम भी नहीं है यह महिला पांच हज़ार रुपये की अधिकारियों को कहां से रिश्वत दें जिससे कि इसकी पहली किस्त पचाश हजार रुपये की आए और उसका मकान बन पाए लगातार हो रही बारिश के कारण लोगों के बने अच्छे-अच्छे मकान गिर रहे हैं वहीं इसके मकान पर भगवान की कृपा ऐसे  बनी हुई है कि इसकी अभी तक मकान की कोई कच्ची दीवार भी नहीं गिरी है लेकिन अधिकारियों को केवल रिश्वत का पैसा ही दिखाई देता है किसी गरीब की गरीबी दिखाई नहीं देती आपको बता दें जहां योगी सरकार और केंद्र सरकार रिश्वत ना देने की बात कर रही है वही अधिकारी सरकार की बातों को हवा हवाई बनाए हुए हैं उन्हें जब तक पांच हजार रुपए की रिश्वत नहीं मिलती तब तक लाभार्थी की  पचाश हजार रुपए की किस्त नहीं आती है इस महिला का घर कच्ची मिट्टी से बना हुआ है और बारिश में पूरी तरीके से पानी में लथपथ भीगा हुआ है यह महिला अपने परिवार को एक पिन्नी में समेट कर पूरी रात ऊपर बाले का नाम ले कर गुजार रही है वही आला अधिकारियों से भी गुजारिश कर रही है कि पहली किस्त उसकी आए तो वह अपने मकान को बनवा लेगी वरना उसका मकान और उसके बच्चे किसी दिन इस मलबे में दबकर मर जाएंगे और उसने चेतावनी भी दी है कि अगर उसकी किस्त नहीं आई तो वह अपने बच्चों के साथ आत्महत्या कर लेगी l वही नगर पालिका अध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय ने कहा कि अभी यह मामला संज्ञान में नहीं आया है अगर संज्ञान में आया तो कोई भी नगर पालिका का कर्मचारी हो तो उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी l
नईम अब्बासी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published.