बिल्सी नगर के इस्लामियां इंटर कॉलेज में किया गया पौधरोपण।
बदायूँ/विल्सी: आज युवा क्रांतिकारी छात्र संगठन बिल्सी इकाई ने नगराध्यक्ष शाहनवाज़ अल्वी के नेतृत्व में बिल्सी नगर के इस्लामियां इंटर कॉलेज में पौधरोपण किया तथा कॉलेज के छात्र छात्राओं को पर्यावरण के महत्व को समझाया।
छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए श्री अल्वी ने कहा आज पृथ्वी पर ग्लोवल बार्मिंग जिस तरह बढ़ रही है यदि मानव जाति ने समय रहते पर्यावरण की ओर ध्यान नहीं दिया तो भयंकर तबाही होगी इससे बचने के लिए हम सभी को मिलकर पौधे लगाने होंगे उन्होंने बताया कि बिल्सी नगर के सभी कॉलेजों में पौधरोपण अभियान चलाएंगे।
इस मौके पर कॉलेज प्रबंधक श्री अकील अहमद,प्रधानाचार्य श्री दिनेश चंद्र माथुर,भूरे कस्सार,शब्लू खान,शाहरुख़ सैफी,मिंटू सागर,नाजिम अल्वी,जीशान अंसारी,मुदा
वविर नूरी,सोहिल सिद्दीकी,रामकिशोर शर्मा,शब्लू अल्वी आदि लोग मौजूद रहे।
नईम अब्बासी की रिपोर्ट