बिल्सी नगर के गांधी पार्क में भारत रतन अटल बिहारी बाजपेई को पालिका अध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय ने श्रद्धांजलि दी ।
बदायूँ/बिल्सी : आज बिल्सी नगर के गांधी पार्क में भारत रतन अटल बिहारी बाजपेई को श्रद्धांजलि पालिका अध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय ने अर्पित की आपको बता दें बिल्सी नगर पालिका अध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय और पालिका के सभी सदस्यों व भाजपा कार्यकर्ताओं ने भारत रत्न और कवि अटल बिहारी बाजपेई को 2 मिनट मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई इस मौके पर पालिका अध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय ने कहा अटल जैसा नेता हमारे लिए मिल पाना बहुत मुश्किल है वह मृत्यु जरूर हुए हैं लेकिन वह अमर हैं और अमर रहेंगे इस मौके पर भाजपा जिला कोषाध्यक्ष विवेक राठी भाजपा नगर अध्यक्ष मोहित गुप्ता मधुप राठी गौरव मनोज कुमार राम सिंह सोमेंद्र माहेश्वरी शकील कुरेशी दीपक गुप्ता आदि लोगों ने अटल जी को मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की
इधर बिल्सी के बंबा चौराहा पर दीपक माहेश्वरी उर्फ बाबा ने अपने निवास पर सभी नागरिकों के साथ 2 मिनट मौन धारण कर अटल बिहारी बाजपेई जी को श्रद्धांजलि अर्पित की इस मौके पर दीपक माहेश्वरी ( बाबा गुरु जी) अखिल मालपाणी, अदित्य माहेश्वरी ,प्रखर माहेश्वरी , गोपाल चाणक्य आदि लोग मौजूद रहे
नईम अब्बासी की रिपोर्ट