बिल्सी: नगर के सभी एटीएम खराब व कैस की समस्या से जूझ रहे हैं नगर के लोग।
बिल्सी: नगर के सभी एटीएम खराब या कैस की समस्या से जूझ रहे हैं नगर के सभी एटीएम में कैस नहीं है तो कोई ATM खराब है इस कारण बस उपभोक्ताओं को इधर-उधर भटकना पड़ता है वही बैंक की बात करें तो बैंकों में अधिकतर कनेक्टिविटी की समस्या बनी रहती है लगातार केंद्र सरकार का सपना डिजिटल इंडिया का है वही बिल्सी नगर के एटीएम ने डिजिटल इंडिया का तो नाम ही बदल दिया है यहां सभी एटीएम एक दिखावटी एटीएम बनकर रह गए हैं कभी ATM पर लिखा होता है ATM खराब है तो नो केश का बोर्ड लगा होता है जब यह वोट उपभोक्ता देखते हैं तो चुपचाप निराश होकर चले जाते हैं लेकिन बैंक कर्मचारियों को एटीएम में कैश डालने की भी फुर्सत नहीं है अधिकतर ATM में कैस की समस्या और एटीएम खराब की समस्या बनी रहती है ATM तो एक शो पीस ही बनकर रह गए हैं (नईम अब्बासी रिपोटर)