बिल्सी: नगर को हरा भरा बनाना हमारा उद्देश्य:-प्रशान्त

बदायूँ/बिल्सी:-अरिहन्त वृक्षारोपण समिति के तत्वावधान में पालिका चेयरमैन अनुज वार्ष्णेय की ओर से नगर को हरभरा बनाने एवं प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए 1000पेडो का रोपण पेडो की रक्षा के साथ ट्री-गॉर्ड लगाकर किया जा रहा है । जिसके तहत आज रविवार को तहसील प्राँगण में तहसीलदार धीरेंद्र कुमार ,एवं बादशाह पुर रोड पर डॉ श्री कृष्ण गुप्ता ,सपा जिलासचिव रहीश अहमद के पास बाईपास रोड पर आर्य कन्या कॉलेज के रिटायर बरिष्ठ लिपिक जसवीर सिंह एवं थाना रोड के पास उप निरीक्षक सुमित शर्मा आदि ने समिति जिलाध्यक्ष प्रशान्त जैन के नेतृत्व में पौधारोपण किया ।इस मोके पर तहसीलदार ने कहा ,की पर्यावरण को संरक्षित रखने के लिए मौजूदा समय में वृक्षों की संख्या बढ़ाने की जरूरत है। विकास व शहरीकरण की दौड़ में वृक्ष बहुत कट रहे हैं। इसके कारण जलवायु परिवर्तन हो रहा है। इसे सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी सामूहिक है। सामाजिक सरोकार के तहत हम सभी को पौध रोपने चाहिए।जिलाध्यक्ष प्रशान्त जैन ने कहा,की हमे पेडो की रक्षा परिवार के सदस्य की तरह करनी चाहिए। नगर एवं धरती को स्वच्छ बनाना हमारा उद्देश्य है ।इस मौके पर जितेंद्र सिंह ,अशोक कुमार,हरपाल सिंह,निशांत वार्ष्णेय,वीरेन्द्रपाल सक्सेना,प्रतीक शर्मा,शिवम यादव,ऋषभ यादव,तमन्ना ,प्रिंस यादव आदि लोग मौजूद रहे । नईम अब्बासी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published.