बिल्सी: नगर पालिका की उदासीनता नालियों में कीचड़ व कूड़ा करकट जमा।
बिल्सी: नगर के मोहल्ला संख्या 8 हनुमान मूर्ति के सामने नगर पालिका की उदासीनता देखने को मिली है जहां नालियों का गंदा पानी कीचड़ व कूड़ा करकट जमा हो गया है जिससे वहां मच्छर व अन्य कीटों ने अपना घर बना लिया है इस तरह से वहां के स्थानीय लोगों में काफी रोष है और इस तरह की गंदगी इकट्ठी हो जाने से लोगों को संक्रमण रोग फैलने का भी खतरा है वही स्थानीय निवासी नरेंद्र ठाकुर का कहना है कि इसकी सूचना कई बार नगर पालिका को दे दी गई है लेकिन नगर पालिका की उदासीनता के कारण यहां पर गंदगी का अंबार और जलभराव हो गया है जिससे कि यहां के स्थानीय लोगों को बीमारी मच्छरों का प्रकोप झेलना पड़ रहा हैं।
(नईम अब्बासी रिपोटर)