बिल्सी नगर पालिका ठेकेदार की दबंगई/ नाला निर्माण में पीला हो रहा उपयोग।
बदायूं: बिल्सी नगर पालिका ठेकेदार की दबंगई देखने को मिली है
आपको बता दें कि नगर के आगोल रोड चौराहे से आगे मोहल्ला नंबर 3 में नगर पालिका द्वारा ठेका एक फरीदपुर के ठेकेदार को नाला निर्माण के लिए मिला जिसमें ठेकेदार अपनी दबंगई दिखा रहा है और नाला निर्माण पीला ईट से करा रहा है इस निर्माण से नाला लगभग कुछ समय बाद ही टूट जाएगा इस नाले का निर्माण होना ना होना एक ही बात है जहां प्रदेश सरकार निर्माणाधीन कार्यों में कठोरता दिखा रही है लेकिन बिल्सी नगर पालिका के ठेकेदार पर तो सरकार के आदेश का कोई फर्क ही नहीं पड़ता है जव इसकी शिकायत चेयरमैन से कि तो चेयरमैन ने कहा कि ठेकेदार का बिल पास नहीं किया जाएगा बल्कि ठेकेदार के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करवाई जाएगी अब देखना यह है कि प्रदेश सरकार ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही कराएगी या नहीं