बिल्सी: नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय आज राजस्थान मेहंदीपुर बालाजी को रवाना ।
बिल्सी : आज दिनांक 19- 8- 2018 को नगर से नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय आज राजस्थान मेहंदीपुर बालाजी में छप्पन भोग सुंदरकांड का पाठ के लिए अपने समस्त परिवार के साथ अन्य लोगों को लेकर रवाना हुए उनके परिवार से उनके पिता जी ,माता जी और भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष मोहित गुप्ता , विधायक प्रतिनिधि पीयुष शाक्य , जिला कोषाध्यक्ष विवेक राठी जी , दीपक बाबा गुरु जी, गोरव गुप्ता, दीपक गुप्ता, सजीव बाष्णैय ,दिनेश सक्सेना , सौरव बाष्णैय, अजीत बाष्णैय, रोहित सक्सेना , श्री बाष्णैय, सुरेश बाष्णैय,वीपी सिंह, विक्की बाष्णैय, नितिन बाष्णैय, विजय बाष्णैय आदि लोगों का जत्था राजस्थान मेहंदीपुर बालाजी के लिए आज शाम 4:00 बजे रवाना हो गया
नईम अब्बासी की रिपोर्ट