बिल्सी: नगर पालिका परिषद ने पॉलिथीन रोक के लिए लोगों को जागरूक किया।

बदायूँ/बिल्सी : स्थानीय नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय और अधिशासी अधिकारी संजय तिवारी ने नगर के मुख्य मार्ग होते हुए पॉलिथीन रोक के लिए लोगों को जागरूक किया और पॉलिथीन कई दुकानों पर छापेमारी की जिसमें 8 किलो पॉलिथीन पूरे बाजार में पाई गई इस पॉलिथीन को जप्त कर नगर पालिका लाया गया पालिकाध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय ने बताया कि नगर में पॉलिथीन का प्रयोग पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है अगर कोई भी व्यापारी या उपभोक्ता पॉलिथीन का प्रयोग करता पाया गया तो उस पर जुर्माना डाला जाएगा और उन्होंने बताया कि आज मेन बाजार होते हुए बंबा चौराहा से सर्व यूपी ग्रामीण बैंक के सामने होते हुए भारतीय स्टेट बैंक तक सभी दुकानदारों की दुकानों पर पॉलिथीन की छापेमारी की इस छापे मारी में केवल 8 किलो पॉलिथीन जप्त की गई है और दुकानदारों को आगे हिदायत देकर छोड़ दिया गया कि आगे के लिए पॉलिथीन का प्रयोग ना करें इस चेकिंग अभियान में निशांत वार्ष्णेय, प्रीतम बाबू ,पप्पू अली आदि लोग मौजूद रहे।

नईम अब्बासी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published.