बिल्सी: नगर में चला बिजली चेकिंग अभियान इस अभियान में अधिक बिल वाले उपभोक्ताओं के काटे कनेक्शन
बिल्सी:आज दिनांक 22-05-2018 को मध्यांचल विद्युत वितरण निगम बदायूं के अधीक्षण अभियंता द्वारा गठित टीम ने आज नगर में पंहुच कर मोहल्ला संख्या पाँच और दो में 52 घरों में जाकर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान 12 बड़े बकायेदारों के कनेक्शन काटे गए। साथ ही दो लाख दस हजार की वसूली भी की गई। टीम के इस अभियान से बिजली चोरी करने वालों में खलबली मची रही। मिली जानकारी के मुताबिक आज मंगलवार को अधिशासी अभियंता महेश कुमार अहिरवार के निर्देश में विभाग की टीम यहां पंहुची। जिसने नगर के मोहल्ला संख्या पांच और दो के 52 घरों में जाकर चेकिंग की। साथ ही 12 बड़े बाकीदारों के कनेक्शनों को मौके पर काटा। बताते है कि टीम ने करीब दो लाख दस हजार की बकाया भी वसूल किया। सात घरों में नए मीटर भी लगाएं गए। मौके पर उपभोक्ताओं के बिलों की समस्याओं का भी निराकरण किया गया। टीम द्वारा चलाएं गए इस अभियान से नगर में खलबली मची रही। टीम में तीन एसडीओ, पांच जेई समेत 17 लोग मौजूद रहे। जेई धर्मात्मा कुमार ने बताया नगर में उक्त अभियान चलता रहेगा। तथा बिजली का बिल समय पर जमा करें जिससे कि बिजली का कनेक्शन ना कर सके और उन्होंने कहा की बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और बकाया लोगों के कनेक्शन काट कर कार्रवाई की जाएगी । इस तरह नगर मैं जिन लोगों की मीटर या अधिक बिल की समस्याएं हैं उनका भी समाधान किया जाएगा इस तरह अचानक नगर में चेकिंग होने से बिजली चोरी करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है ।
(नईम अब्बासी रिपोटर)