बिल्सी: नगला डल्लू के ग्रामदेवी मंदिर पर अरिहन्त समिति ने रोपे छायादार पौधे।

बिल्सी:-तहसील क्षेत्र बिल्सी के ग्राम नगला डल्लू में सोमवार को जिले भर में वृक्षा रोपण का कार्य कर रही अरिहन्त वृक्षा रोपण समिति के तत्वावधान में जिलाध्यक्ष प्रशान्त जैन के निर्देशन में समिति के उपाध्यक्ष दीपक कुमार द्वारा अशोक के छायादार पौधों का रोपण किया गया । वहां उपस्थित ग्राम के बुजुर्ग ब्यक्ति चौधरी मूलचंद्र ने लोगो को पौधारोपण के बिषय में विस्तार से बताया कि बर्तमान में जिस तरह से प्रदूषण बढ़ रहा है। उसे रोकने में पौधों की अहम भूमिका होती है। परंतु बीते कुछ समय से जिस तरह से पौधों की संख्या कम हुई है ,उससे वातावरण दूषित होता है। वातावरण को दूषित होने से बचाने के लिए हमें अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए।

अधिक वन क्षेत्र होगा तो बरसात भी अधिक होगी। जो प्रत्येक व्यक्ति के लिए जरूरी कि पौधारोपण अभियान चलाया जाये। लोग पौधारोपण तो कर लेते हैं, लेकिन बाद में देखभाल नहीं करते। जिसके कारण पौधा सूख जाता है। इसलिए जरूरी है कि पौधारोपण करने के बाद उसकी नियमित रूप से देखभाल की जाए।
तभी लगातार कम होते पौधों की संख्या को बढ़ाया जा सकता है। जब भी हो सके अपनी सुविधानुसार एक पेड़ अवश्य लगाएं। यह समाज के लिए आपकी भागीदारी होगी।समिति के  जिलाध्यक्ष प्रशान्त जैन ने बताया कि  अरिहन्त समिति के पदाधिकारियों ने विगत 2 वर्षों से  पौधा लगाकर अपने पौधारोपण अभियान का शुभारंभ किया था जो बर्तमान में निरंतर जारी है ।इस मौके पर अमित कुमार ,वीरेंद्र पाल सक्सेना ,अनुभव वार्ष्णेय मौजूद रहे ।
नईम अब्बासी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published.