बिल्सी: पंजाब नेशनल बैंक के कर्मचारियों के दिमाग तो सिर चढ़कर बोल रहे।
बदायूँ/बिल्सी: नगर कि पंजाब नेशनल बैंक के कर्मचारियों के दिमाग तो सिर चढ़कर बोल रहे है आपको बता दें कि बिल्सी नगर की पंजाब नेशनल बैंक के कर्मचारी अंकेश कुमार ने एक उपभोक्ता से बड़ा बदतमीजी से बात की उपभोक्ता ने आरोप लगाया है कि मैंने अंकेश कुमार से केवल अपने खाते के बारे में जानकारी मांगनी चाहि तो उन्होंने बड़ा आपत्तिजनक कहते हुए कहा कि जाओ तुम अपना खाता बंद करा दो और दूसरी बैंक में अपना खाता खुलवा लो यह बात सुनकर उपभोक्ता चुपचाप बैंक से चला आया अब देखना यह है कि जहां आदमी अपना पैसा बैंकों में जमा करता है वही वह अपने खाते की जानकारी मांगता है तो उसे पंजाब नेशनल बैंक बिल्सी के कर्मचारी अंकेश कुमार जैसे लोग उन्हें खाता बंद करने की बात कहकर बैंक से भगा देते हैं
नईम अब्बासी की रिपोर्ट