बिल्सी: पर्यावरण दिवस पर अधिकारियों द्वारा वृक्षारोपण
बिल्सी:-बिसौली-बिल्सी रोड स्थित श्री 1008 दिगंबर जैन अतिशय तीर्थ क्षेत्र पदमांचल दिधौनी पर आज पदमांचल पौधारोपण समिति के तत्वावधान में प्रशासनिक अधिकारियों एवं नगरपालिका पूर्व एवं बर्तमान अध्यक्ष एवं पुलिस अधिकारियों ,बन रेंजर्स द्वारा पौधारोपण कराया गया । यहां बता दे ,की पदमांचल पौधारोपण समिति ने वर्ष 2016 से इस पौधारोपण एवं पर्यावरण जागरूकता अभियान को शुरू किया था ,तब से लेकर अब तक इस संस्था ने हजारों पेड़ो का रोपण सरकारी और गैर सरकारी संस्थाओं ,कॉलेजो,स्कूलों,महाविद्यालओ,सा
आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर यहां मुख्य अतिथि रहे उपजिलाधिकारी श्री लाल बहादुर सिंह,सी ओ बिल्सी इरफान नासिर खा ,क्षेत्रिय वन रेंजर्स महबूब अली, राजेन्द्र कुमार शर्मा, विष्ट जी एवं नगर पालिका चेयरमैन अनुज वार्ष्णेय ,पूर्व पालिकाध्यक्ष ओमप्रकाश सागर ,बरिष्ठ पत्रकार संजीव राणा ने यहां पहुंच कर पौधारोपण किया । और साथ ही जनता और लोगो को संदेश दिया कि कम से कम हर ब्यक्ति को अपने जीवन मे 5-5 पेड़ अवश्य लगाने होंगे तभी अव आने वाली पीढ़ी को ग्लोवल बर्मिंग जैसे भयाभय संकट से बचा सकेंगे । यहां सी ओ बिल्सी श्री इरफान नासिर खान से लोगो से आज खुद पौधारोपण करने के साथ अपने आसपास के लोगो को भी इसके प्रति जागरूक करने पर विशेष बल दिया । एवं जन्मदिन आदि शुभ अवसरों पर एक पेड़ रोपने की अपील की ।
इस अवसर पर सव इंस्पेक्टर रामअवतार सिंह के साथ समिति संस्थापक एवं जिलाध्यक्ष प्रशान्त जैन ,जिला मीडिया प्रभारी प्रशान्त दीक्षित ,संरक्षक नरेंद्र जैन मुरादाबाद-संतोष जैन चंदौसी ,कोषाध्यक्ष वीरेंद्रपाल सक्सेना-अनिल जैन,उपाध्यक्ष संतोष जैन-ऋषभ जैन- अरिहन्त खंडेलवाल,अंशुल जैन,निर्भय जैन,आचार्य संजीव रूप,रविन्द्र शाक्य,रविन्द्र रवि,नरेंद्र सिंह,राम कुमार माहेश्वरी,टिंकू शाक्य,शवलू अहमद,बॉबी जैन ,सौरभ जैन,अंकित पाठक,हरिओम शर्मा, अरविंद जैन समेत कई लोग उपस्थित रहे ।
नईम अब्बासी की रिपोर्ट