बिल्सी: पहली बारिश की 4 बूंदों मे नाले की दीवारें बह गई।
बदायूँ: विल्सी नगर पालिका द्वारा बनाए गए नाले का निर्माण कराया गया था जिसमें पहली बारिश की 4 बूंदों मे नाले की दीवारें बह गई आपको बता दें कि नाले के निर्माण को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय ने ठेकेदारों को भी फटकार लगाई थी लेकिन ठेकेदारों के कान पर कोई जूं नही रिगीं और आज नतीजा सामने हैं बिल्सी में चार बूंदे बारिश की सही से ना हो पाई उससे पहले ही नाले की दीबारे बह गयी वही आज नगर पालिका ईओ संजय तिवारी और पालिका अध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय ने नाले का मौका मुआयना किया और उन्होंने ठेकेदार को फटकार लगाई और नाला दुबारा निर्माण करने की बात कही है आपको बता दें जहां प्रदेश सरकार नाला निर्माणों को सही गुणवत्ता से कराने की कोशिश कर रही है लेकिन ठेकेदारों के दिमाग इतने चढ़े हुए हैं कि उन पर सरकार का कोई असर ही नहीं होता और पहली बारिश होने के बाद पालिका द्वारा बनाए गए नाले बारिश में बह गए वहीं वार्ड संख्या 6 में इंटरलॉकिंग हो रही सड़क का भी निरीक्षण पालिका अध्यक्ष अनुज वार्ष्णेय ने किया जिसमें ठेकेदार द्वारा पूरी दबंगई के साथ लीपापोती काम किया जा रहा था जिसे इओ संजय तिवारी ने फटकार लगाकर काम को रुकवा दिया और सही ढंग से काम कराने की बात कहकर काम को रुकवा दिया है ठेकेदारों में हड़कंप मचा हुआ है नईम अब्बासी की रिपोर्ट