बिल्सी: पीस कमेटी का आयोजन तहसीलदार धीरेन्द्र सिंह की अध्य्क्षता में किया गया ।
बिल्सी:स्थानीय थाना परिसर में गड़ेश चुतुरदी ओर मोहर्रम के त्योहार को लेकर पीस कमेटी का आयोजन तहसीलदार धीरेन्द्र सिंह की अध्य्क्षता में किया गया तहसीलदार ने सभी लोगों से अपील की कि त्योहार भाईचारे के साथ मनाएं और कोई नई परंपरा ना डालें उसके बाद थाना प्रभारी संजय राय ने कहा कि अगर कोई खुराफाती खुराफात करता है तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें उन्होंने यह भी कहा कि अफवाहों पर ध्यान ना दें और सभी भाईचारे के स्वास्थ त्योहार मनाए इस मौके पर एस एस आई अमरपाल सिंह राम अवतार सिंह शिवदत्त सिंह लोकेंद्र सिंह सचिन सिंह लोकेश वार्ष्णेय सुनील वार्ष्णेय शोएब खान अलीजान इसरार सिद्दीकी दीपक बाबा तहजीब खान आदि लोग मौजूद रहे ।
नईम अब्बासी की रिपोर्ट