बिल्सी पुलिस ने वांछित वारंटीओ को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
बदायूँ/बिल्सी : थाना पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार चलाए गए वांछित वारंटी अभियान मैं लंबे समय से फरार चल रहा वारंटी नागर झूना के मोड़ से गिरफ्तार कर लिया है थाना प्रभारी संजय राय ने बताया वांछित वारंटी अभियान के तहत रात्रि में अभियान चलाया जिसमें 25- 6- 2018 को ग्राम नागर झूना में घटित घटना के संबंध में पंजीकृत मुकदमा संख्या 411/ 18 धारा 452/376 /304 भादवि० व 3(2) एस० सी० एस०टी० एक्ट में से संबंधित अभियुक्त जोगेंद्र ताराचंद निवासी नगर जूना थाना बिल्सी जिला बदायूं को आज दिनांक 2-8-2018 का नागर झूना मोड़ पर गिरफ्तार किया गया उन्होंने बताया साथ ही कस्बा बिल्सी में वम्वा चौराहे पर यात्रियों व दुकानदारों से विबाद कर रहे जगवीर पुत्र नरेश पाल यादव निवासी ग्राम बरनी थाना बिल्सी को धारा 151 मे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है इसकी बिना नंबर की मोटरसाइकिल पैशन प्लस को धारा 207 एम वी एक्ट के तहत सीज किया गया है और आरोपीयो को जेल भेज दिया गया है।
नईम अव्वासी की रिपोटर