बिल्सी: पुलिस ने 10000 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार कर जेल भेजा।
बिल्सी :थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक और ₹10000 का इनामी बदमाश गिरफ्तार किया है आपको बता दें संजय राय ने मुखबिर की सूचना पर ₹10000 का इनामी बदमाश गिरफ्तार कर लिया है इस इनामी बदमाश के पास से मेंथा व्यापारियों से लूटे गए ₹47000 भी बरामद किए गए हैं और एक तमंचा दो जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए है थाना प्रभारी संजय राय ने बताया श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूं महोदय के आदेश श्रीमान एस पी आर ए महोदय के पर्यवेक्षण ब श्रीमान क्षेत्राधिकारी बिल्सी के निर्देशन में बीती रात वांछित इनामियां बा वारंटी की गिरफ्तारी हेतु चलाए गए अभियान के तहत बिल्सी पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान भतरी गोवर्धनपुर नदी पुल के पास सतेती वजीरगंज की तरफ को जाने वाली सड़क पर मुखबिर की सूचना पर थाना बिल्सी जिला बदायूं के लूट बा चोरी की मोटरसाइकिल बरामदगी के मुकदमे में वांछित चल रहे ₹10000 के इनामी अपराधी प्रबेन्द्र पुत्र राधेश्याम निवासी ग्राम ओया थाना बिल्सी जिला बदायूं को तमंचा 315 बोर दो जिंदा कारतूस के साथ बीती रात को गिरफ्तार कर लिया गया है उन्होंने बताया भतरी गोवर्धन नदी पुल के पास सतेती बाजीरगंज रोड से गिरफ्तार किया गया है उन्होंने बताया इस पर दिनांक 12-7-2018 को फकीराबाद के पास से मेंथा व्यापारियों के साथ हुई लूट की घटना को अपने अन्य साथियों जफरुद्दीन सोमबीर ब सुमित के साथ मिलकर करना बताया तथा व्यापारियों के साथ लूट की घटना का ₹47000 बरामद हुए हैं इनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में पुलिस टीम में थाना प्रभारी संजय राय SI जितेंद्र गौतम SI सौरव यादव SI सुमित कुमार शर्मा विकास दुबे सचिन चौहान दिलीप चौहान आदि लोग टीम में मौजूद रहे ।
नईम अब्बासी रिपोटर