बिल्सी : पुलिस ने 5 लोगों को 80 किलो डोंडा चूरा पाउडर के साथ किया गिरफ्तार।
बिल्सी : पुलिस ने 5 लोगों को 80 किलो डोंडा चूरा पाउडर के साथ गिरफ्तार किया है आपको बता दें कि 27 मार्च 2018 को माननीय मुख्यमंत्री का भ्रमण कार्यक्रम बदायूं लगा हुआ था जहां वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार चेकिंग अभियान कड़े निर्देशों के अनुसार चल रहा था बिल्सी पुलिस को मुखबिर की सूचना पर पता चला कि 5 लोग बदायूं तिराहे पर है जिनके पास 5 बैग हैं इसी बात को गंभीरता से लेते हुए बिल्सी कोतवाल पुलिस के साथ पहुंचे और उन पांच लोगों को दबोच लिया जिनके पास से 15 किलो डोडा चूरा पाउडर पाया गया इस प्रकार पांच आरोपियों को पकड़ कर पुलिस ने वाह-वाह कमाई है और वही यह पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया सी ओ इरफान नासिर खान ने बताया की 27 मई 2018 को माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के भ्रमण कार्यक्रम के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार कठोरता से चेकिंग की जा रही थी कि अचानक से सूचना मिली कि 5 आदमी 5 बैग लेकर खड़े हैं इसकी सूचना पर तत्काल थाना बिल्सी कोतवाल संजय राय मौके पर पहुंचे और धर दबोच लिया यह पाउडर पंजाब के सरदार लोगों को अच्छे दामों में बेच देते हैं इससे अच्छा लाभ होता है गिरफ्तार उपरोक्त के पास 80 किलो डोडा पाउडर बरामद हुआ यह सराहनीय कार्य करने में SI हिमांशु कुमार शुक्ला SI शेर सिंह SI श्री उपेंद्र सिंह सत्यदेव परम सिंह लोकेंद्र कुमार धर्मवीर सिंह आदि लोगों ने 5 लोगों को धर दबोचा गिरफ्तार किया है
नईम अब्बासी रिपोर्टर