बिल्सी: पूर्व में हुई डकैती का पुलिस ने खुलासा कर दिया।

बदायूं/बिल्सी:  थाना क्षेत्र के गांव जरावन में लाखो की डकैती हुई थी जिसमें पुलिस ने अपनी तफ्तीश  के दौरान चार आरोपियों को नाम दर्ज मुकदमा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और लाखों रुपए की डकैती का भी खुलासा कर दिया इससे बिल्सी एस ओ संजय राय और  पुलिस की लगातार प्रशंसा हो रही है  आपको बता दें कि 11 मार्च को जराबन गांव के मुन्ना लाल के घर में लाखो की डकैती को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए थे और उसके  बाद 9 अप्रैल  को  जरावन गांव में ही और डकैती हो गई थी उसके परिवार को बंधक बनाकर लाखों रुपए की डकैती कर बदमाश फरार हो गए थे जिसका खुलासा आज बिल्सी पुलिस ने किया है बिल्सी सीओ इरफान नासिर खान ने बताया कि चार आरोपियों का नाम दर्ज हो गया है जिसमें 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है जिनके पास से 15 बोर का एक तमंचा दो जिंदा कारतूस दो  जोड़ी चांदी की पाजेव और एक सोने की लोंग बरामद हुई है लगातार दो हुई लूटों  खुलासा आज बिल्सी  पुलिस ने कर दिया है

Leave a Reply

Your email address will not be published.