बिल्सी: प्राचार्य डॉक्टर वसुधा द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया प्राचार्य जी ने छात्र-छात्राओं को शुभ आशीष प्रदान किया।
बिल्सी: नगर के महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय के सभागार में आज दिनांक 9-8-2018 को महाविद्यालय की आंतरिक गुणवत्ता सुनी चयन प्रकोष्ठ के तत्वाधान में नव प्रवेशित छात्र छात्राओं हेतु ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य डॉक्टर वसुधा द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया प्राचार्य जी ने छात्र-छात्राओं को शुभ आशीष प्रदान करते हुए महा विद्यालय अनुशासन एवं नियमित रूप से कक्षा में उपस्थित रहने के लिए प्रेरित किया तथा महाविद्यालय में वर्ष पर्यंत आयोजित होने वाली शिक्षण गतिविधियों में प्रतिभाग करने का आह्वान किया आंतरिक गुणवत्ता सुनिश्चित प्रकोष्ठ के प्रभारी डॉक्टर डोली ने महाविद्यालय के समस्त अध्यापकों के प्रभार एवं महाविद्यालय की कार्य संस्कृति के विषय में अवगत कराया साथ ही छात्रवृत्ति कैरियर काउंसलिंग पुस्तकालय एवं रोवर्स-रेंजर्स के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी सतीश सिंह यादव द्वारा अनुशासन छात्र विवाद परिषद पर्यावरण संरक्षण के विषय में बताया गया डॉ धर्मेंद्र कुमार ने पुरातन छात्र परिषद कक्षा में अध्ययन की उपयोगिता एवं जन शिकायत निवारण प्रकोष्ठ महाविद्यालय संस्कृति कार्यक्रम के विषय में विस्तार पूर्वक बताया वही पंकज कुमार सिंह ने इ लाइब्रेरी कंप्यूटर राष्ट्रीय सेवा योजना के विषय में प्रकाश डाला श्रीमती आराधना बर्मा ने महिला प्रकोष्ठ एवं कीड़ा के विषय में छात्र छात्राओं को महत्वपूर्ण तथ्यों से परिचित कराया कार्यक्रम में पंकज कुमार द्वारा सभा का आभार प्रकट किया गया कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय परिवार के समस्त प्रधानाध्यापक कर्मचारीगण छात्र और छात्राओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा l
नईम अब्बासी की रिपोर्ट