बिल्सी: बांस बरौलिया गांव में आयुर्वेदिक दवाइयों का कैंप के द्वारा औषधियों का किया गया वितरण
बिल्सी: तहसील क्षेत्र के गांव बाँस बरौलिया में एक आयुर्बदिक दवाओं के कैंप का अयौजन शिव शिक्षा मन्दिर जू,हा,स्कूल में आयोजन किया गया इसमें प्रभारी चिकितसक डा जयराम जी ने गांव के सभी बीमार व्यक्तियों का स्वास्थ प्रशिक्षण कार्य आयुर्वेदिक दवा दी और उन्होंने कहा कि आयुर्वेदिक दवा का कोई भी साइड इफेक्ट नहीं होता है बल की आयुर्वेदिक दवाई हमारे शरीर को नुकसान नहीं पहुंचाती है बल्कि हमारे शरीर के सभी बीमारियों को नष्ट करती है इस मौके पर । ग्राम प्रधान प्रेमपाल पाली ,स्कूल प्रवन्धक विनोद सक्सेना ,प्रधानाचार्य शिवन्देर कुमार सक्सेना ,ई शिवांग सक्सेना.हरी बाबू माथुर,राहुल सक्सेना,उमेश.परमवीर.जितेंदर शाक्य. आदि उपस्थित रहे।
(नईम अब्बासी रिपोटर)