बिल्सी: बाइक चोर को बाइक चुराते समय लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया।
बिल्सी : नगर के मुख्य बाजार में किसान ग्रामीण बैंक के निकट एक बाइक चोर को बाइक चुराते समय लोगों ने पकड़ लिया लोगों ने पकड़ कर उस चोर को थाना पुलिस को सौंप दिया है वही पुलिस ने चोर को लॉकअप में बंद कर दिया है थाना प्रभारी कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि इस चोर का नाम यासीन पुत्र बाबू जिला संभल के किसी गांव का रहने वाला है बाकी पूछताछ की जा रही है जैसी ही पूछताछ में होगा उसी के आधार पर कार्यवाही कर जेल भेजा जाएगा वही नगर में लोग बाइक चोर को पकड़ कर उत्साह महसूस कर रहे हैं।
(नईंम अब्बासी रिपोटर)