बिल्सी : बाबा इन्टरनेशनल स्कूल में भाषण प्रतियोगिता का आयोजित की गई।
बिल्सी : आज सोमवार को बाबा इन्टरनेशनल स्कूल में भाषण प्रतियोगिता का आयोजित की गई। जिसमें कक्षा एक से पांच तक के छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। उन्होने स्वच्छ भारत अभियान एवं प्रदूषण मुक्त वातावरण पर अपने विचार प्रस्तुत किये। जिसका शुभारम्भ चेयरमैन नरेन्द्र बाबू वाष्र्णेय ने किया। उन्होनें कहा कि देश के प्रधानमंत्री द्वारा जो स्वच्छ भारत अभियान पूरे देश में चलाया जा रहा है। इससे देश की छवि का विदेशों में खासा असर देखने को मिलेगा। विदेशों में सफाई को लेकर कितने कानून हैं। वहां गंदगी को कूड़ादान में ही डाला जाता है परन्तु हमारे यहां घर को तो हम लोग साफ करते हैं लेकिन घरों की गंदगी को खुले में सड़कों के किनारे में फेंक देते हैं। आज हम लोगों को यह प्रण करना है कि हम घरों की सफाई के साथ-साथ सड़कों एवं अपने आस-पास की सफ ाई का भी विशेष ध्यान रखेंगे। तभी यह मिशन पूरा हो सकेगा। भाषण प्रतियोगिता में कक्षा एक से अनुष्का चौधरी, आवी वाष्र्णेय व रिधिमा माहेश्वरी, कक्षा दो से आदर्श तोमर, कक्षा तीन से पवन यादव, आराध्या माहेश्वरी व शौर्य प्रताप सिंह, कक्षा चार से वंशी गौर, आराध्या भारद्वाज व अनुष्का माहेश्वरी, कक्षा पांच से अशोक शाक्य, अंशिका वाष्र्णेय व प्रशंसा शाक्य ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी, प्रशासक वीपी सिंह, अशोक शर्मा, राहुल कुमार सिंह, साजिद रजा, सोनल शर्मा, माला गुप्ता, प्रमोद तिवारी, अरुण वाष्र्णेय, सीके शर्मा आदि मौजूद रहे।
नईम अब्बासी की रिपोर्ट