बिल्सी : बिजली कटौती से लोग परेशान।
बिल्सी : नगर व ग्रामीण क्षेत्र में बिजली विभाग की इतनी लापरवाही देखी जा रही है कि खेतों में मक्का की खड़ी फसल सूख रही है जहां प्रदेश सरकार किसानों के हितों के लिए बात कर रही है वही बिल्सी क्षेत्र में बिजली कटौती मनमाने रूप से की जा रही है जिससे किसानों की खड़ी फसल मक्का की सूख रही है और किसान परेशान हो गए हैं गांव खैरी गांव के अमजद खान कासिम खान बबलू लालू सिंह अहमद हसन आदि लोगों ने का कहना है कि बिजली का कोई आने और जाने का समय नहीं है बिजली 24 घंटों में केवल 4 घंटे ही मिल पा रही है 4 घंटे में क्या मक्का की फसल भर पाएगी या हमारी सब फसलें सूख जाएंगी और इन लोगों ने इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों को भी की है लेकिन उच्च अधिकारी भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं वही गांव के हरि ओम मिस्त्री बबलू सतीश संजय सिंह आदि लोगों का कहना है कि जब गांव में लाइट आने का समय होता है तब तो आती नहीं गर्मी में लाइट की कटौती भरपेट की जा रही है 24 घंटे में केवल 4 ही घंटे लाइट मिल पा रही है और पूरी पूरी रात पूरे पूरे दिन लाइट नहीं आती इसकी सूचना कई बार उच्च अधिकारियों को दे दी गई है लेकिन उच्च अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं बल्कि किसानों की खड़ी मक्का की फसल सूख गई है बिजली के संबंध मे जेइ धर्मात्मा जी से बात हुई तो उन्होंने कहा ऊपर से सप्लाई केवल 8 घंटे ही आ रही है जिसमें चार 4 घंटे सप्लाई 2 फीडल पर दी जा रही है जिससे कि दोनों फिडल की लाइट सही से चलती रहे और लोड ना पड़े
नईम अब्बासी की रिपोर्ट