बिल्सी: बिल्सी पुलिस ने 12 जुलाई की शाम के वक्त हुई लूट का आज किया खुलासा।
बदायूं: बिल्सी थाना क्षेत्र के गांव जिनौरा पर 12 जुलाई को मेंथा व्यापारियों से 128000 की लूट हुई थी जिसका आज सीओ इरफान नासिर खान ने खुलासा किया है आपको बता दें कि 12 जुलाई कि शाम को बदायूं से मेंथा व्यापारी जिनोरा गांव से गुजर कर जा रहे थे कि वही मोटरसाइकिल पर सवार शस्त्र लिए हुए बदमाशो ने उनकी 128000 रुपए की लूट कर कर फरार हो गए इस वारदात होने के बाद सीओ इरफ़ान नासिर खान ने सक्रियता से लूट खोलने का जिम्मा उठाया वही आज 4 दिन बाद इस लूट का खुलासा कर दिया है नासिर खान ने बताया कि इसमें चार लोगों के खिलाफ अज्ञात में मुकदमा पंजीकृत किया गया था वही जब इसकी जांच की गई तो इसमें चार आरोपी नाम दर्ज किए गए जिसमें मुखबिर की सूचना पर दो आरोपियों को सिमर्रा मंदिर पर वाहन चेकिंग के दौरान धर दबोच लिया गया उन्होंने बताया की वजीरगंज की लूट से भी यह आरोपी वांछित चल रहा था जिस पर SSP महोदय द्वारा ₹25000 का इनाम की घोषणा भी की गई थी और उनके पास से एक चोरी की बाइक नाजायज तमंचा एक चाकू ₹23000 बरामद हुए हैं वही दो आरोपी अभी फरार हैं उन्होंने बताया कि बिल्सी थाना प्रभारी को कड़े निर्देश दिए गए हैं कि वांछित दोनों आरोपियों को जल्द ही पकड़ कर जेल भेजा जायेगा।
(नईम अब्बासी की रिपोर्ट)