बिल्सी भाजपा सरकार ने जनता को गुमराह किया है: सांसद धर्मेंद्र यादव

बिल्सी: नगर के ग्रीन हाउस में समाजबादी पार्टी का कार्यकर्ता सम्मलेन आयोजित हुआ जिसमें 114 विधानसभा बिल्सी के सभी बूथ प्रभारियों ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष आशीष यादव ने की तथा मुख्य अतिथि श्री धर्मेंद्र यादव(सांसद बदायूं)रहे।
सभा को संबोधित करते हुए श्री धर्मेंद्र यादव ने कहा कि बीजेपी ने पिछले लोकसभा चुनाव के समय जनता से जो 2 करोड़ बेरोजगारों को हर साल रोजगार देने,गरीबों को 15 लाख रूपए देने,किसानों को लागत का डेढ़ गुना लागत मूल्य देने का वादा किया था वो सब वादे हवा हवाई साबित हुए अब जनता सब समझ चुकी है आने वाले लोकसभा 2019 के चुनाव में लोग समाजबादी पार्टी के पक्ष में मतदान करेंगे।
जिलाध्यक्ष आशीष यादव ने बीजेपी सरकार को हिटलर और तानाशाहों की सरकार बताकर जमकर बीजेपी पर निशाना साधा।
युवा समाजबादी और छात्र नेता शाहनवाज़ अल्वी ने अपनी युवा टीम के साथ 51 किलो फूलों की माला पहनाकर सांसद और जिलाध्यक्ष का स्वागत किया और आगामी 23 तारीख को बूथों पर अधिक से अधिक नए वोट बनबाने की लोगों से अपील की।
इस मौके पर विमल कृष्ण अग्रवाल पप्पी भैया,उदयवीर शाक्य,जिला सचिव रईस अहमद,किशोरी लाल शाक्य,सिक्की वार्ष्णेय,अबधेश यादव,रविन्द्र शाक्य,सोवरन सिंह यादव,जीशान अंसारी,आसिम सैफी,अजीत गुर्जर,शाहिद राइन,सांसद प्रतिनिधि अवधेश यादव,विपिन यादव,सईद सिद्दीकी,नाजिम अल्वी,दीप सिंह हाजी फहीम लालू यादव दिनेश यादव लोकेंद्र यादव सूर्यभान यादव श्यामपाल यादव टिंकू गुप्ता,प्रदीप गुप्ता,समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
नईम अब्बासी की रिपोर्ट