बिल्सी: महंत को दान किए भगवा बस्त्र,किया स्वागत/महंतो का सम्मान हमारी प्राथमिकता:-प्रशान्त जैन
बदायूँ/बिल्सी:-नगर में चल रही अरिहन्त वृक्षारोपण समिति के चल रहे शास्त्र दान अभियान के तहत आज सोमबार को सहावगंज स्थित भगवान शिवजी मंदिर के महंत तीरथ गिरी को भगवा रंग की शर्ट एवं क्रीम रंग की पैंट दान की गई ,एवं मंदिर की साफ सफाई से लेकर पूजा पाठ एवं कई वर्षों से चल रही नित्य भ्रमण संध्या आरती एवं धर्म के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए उनका जोरदार स्वागत किया गया । इस अवसर पर वृक्षारोपण समिति के संस्थापक एवं जिलाध्यक्ष प्रशान्त जैन ने बताया की महंतो का सम्मान हमारी प्राथमिकता है और लगातार अन्य मंदिरों के महंतो को भी दान के रूप में बस्त्र बितरण किया जाएगा, बोले कि उनकी समिति की ओर से लगातार समय समय पर धार्मिक अनुष्ठान आयोजित करके जन साधारण को धर्म के प्रति एवं पर्यावरण के प्रति जागरूक करने का कार्य किया जाता रहा है ।इस मौके पर बजरंग दल के नगराध्यक्ष मोहित शर्मा उर्फ गुरु ,रवि कांत ,अजय माहेश्वरी ,नईम ,आकाश गिरी ,सुभम माहेश्वरी समेत कई लोग मौजूद रहे ।
नईम अव्वासी की रिपोट