बिल्सी: महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रांगण में विश्व योग दिवस का आयोजन किया गया

बिल्सी:  नगर के महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रांगण में विश्व योग दिवस 21 जून को आयोजित किया गया महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर बसुधा जी ने योग के महत्व पर प्रकाश डाला अपने संबोधन में कहा कि योग आपको फिर से एक बच्चे की तरह बना देता है जहां योग और वेदांत है वहां कोई भी कमी अशुद्धता अज्ञानता और अन्याय नहीं है हमें हर किसी के दरवाजे तक योग को लेकर दुनिया को दुखों से मुक्त कराने की आवश्यकता है योग एक शारीरिक अभ्यास नहीं है यह गुणवत्ता पूर्वक भावनात्मक एकीकरण एवं आध्यात्मिक उन्नति का मार्ग है इससे हमें सभी कल्पनाओं से स्थित आयाम को एक झलक मिलती है योग के दैनिक अभ्यास से हमारी अंत शांति संवेदनशीलता अंतर्ज्ञान और जागरूकता बढ़ती है इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर पंकज कुमार सिंह सहाबुद्दीन अली डोली डॉक्टर सतीश सिंह यादव डॉक्टर नीता सक्सेना आदि मौजूद रहेl नईम अब्बासी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published.