बिल्सी: महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय में छात्राओं नेमनाया विश्व स्तनपान सप्ताह।

बिल्सी नगर के महाराणा प्रताप राजकीय महाविद्यालय में छात्राओं ने 1 अगस्त से 7 अगस्त 2018 तक मनाए गए विश्व स्तनपान सप्ताह के अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर वसुधा के निर्देशों के अनुपालन में तथा डॉक्टर डोली ब श्रीमती रितु जैन के नेतृत्व में बिल्सी तहसील स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रंजना ब राज नर्सिंग होम अस्पताल में श्रमण कर गर्भवती महिलाओं को  स्तनपान के विषय में जागरूक किया विश्व स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत चलने वाले इस अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय की छात्राओं ने बिल्सी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत नर्स स्नेह लता जी से प्रशिक्षण भी प्राप्त किया छात्राओं ने महिलाओं को समझाया कि मां का दूध न केवल शिशु के शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के लिए अति आवश्यक होता है बल्कि यह उसे डायरिया निमोनिया बा कुपोषण जैसी जानलेवा बीमारियों से भी बचाता है शिशु को 6 माह तक केवल मां का दूध ही पिलाना चाहिए मां का पहला गाढ़ा पीला दूध खराब समझ कर फेंकना नहीं चाहिए क्योंकि यही दूध बच्चे के प्रारंभिक पोषण के लिए उपयोगी है तथा यह शिशु की संक्रमण से सुरक्षा प्रदान कर उसका समुचित विकास करता है छात्राओं ने यह भी बताया कि स्तनपान स्तन कैंसर गर्भाशय के कैंसर की संभावना को भी कम करता है इस अभियान को सफल बनाने में बा गर्भवती महिलाओं को जागरुक करने में महाविद्यालय की पारस सीबी नीतिका संजोली आकांक्षा प्राची राखी सबा  ऐश्वर्या आदि छात्राओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा
नईम अब्बासी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published.