बिल्सी: मोटरसाइकिल को ट्रक ने रौंदा मौके पर ही मौत।
बदायूं/बिल्सी थाना क्षेत्र के गांव गुधनी और परौली गांव के बीच बिसौली हाईवे पर एक मोटरसाइकिल को ट्रक ने रौंद दिया जिससे कि मोटरसाइकिल चालक की मौके पर ही मौत हो गई मौके पर बिल्सी पुलिस पहुंच गई और पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है मिली जानकारी के अनुसार पता चल पाया कि काशिम पुत्र तुल्लन खान उम्र 32 वर्ष अपनी ससुराल में रहकर चंदोसी मैं काम कर रहा था कि वह अपनी ससुराल भीकमपुर से चंदौसी के लिए मोटरसाइकिल से जा रहा था कि गुधनी के पास सामने से आ रहे ट्रक ने उसे रौंद दिया इस कारण कासिम की मौके पर मौत हो गई यह खबर सुनकर उसके परिवार वालों ने रो-रो कर कोहराम मचा दिया है और मृतक के भाई ने थाने में ट्रक चालक के खिलाफ तहरीर दे दी है मृतक के भाई ने बताया की मेरा भाई कासिम पुत्र तुल्लन खान निवासी ननाखेड़ा उझानी में रहता है उसकी ससुराल भीकमपुर थाना बिल्सी में हुई थी वह अपनी ससुराल में रहकर चंदौसी गैस एजेंसी में काम करता है वह भीकमपुर से चंदौसी जा रहा था की रास्ते में गुधनी गांव के पास उसे तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने रौंद दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
(नईम अब्बासी रिपोटर)