बिल्सी: मोटरसाइकिल चालक को डीसीएम ने रौंदा गंभीर रूप से घायल
बिल्सी : बिजनोर हाईवे पर नरैनी चोरहा पर 11 मई को शाम के वक्त एक मोटरसाइकिल चालक को डीसीएम ने रौंद दिया था जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था और उसका इलाज दिल्ली में निजी अस्पताल में चल रहा था जहा उसकी इलाज के दौरान मृत्युं हो गयी मिली जानकारी के अनुसार पता चल पाया था कि संजय सिंह पुत्र मुरारी सिंह निवासी कड़ोंली थाना बिसौली का निवासी है । बह बिल्सी से इस्लाम नगर की ओर जा रहा था कि नरैनी चौराहे पर तेज रफ्तार से आ रही डीसीएम ने उसे रौंद दिया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया थाना प्रभारी संजय राय ने बताया कि 11 मार्च 2018 को मोटरसाइकिल चालक संजय सिंह और उसके साथ में बैठे हरिद्वारी लाल को तेज रफ्तार से आ रही डीसीएम ने रौंद दिया जिससे इलाज के दौरान संजय सिंह उम्र (18) बर्ष की मृत्यु हो गई इसमें डीसीएम चालक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है। (नईम अब्बासी रिपोटर)