बिल्सी: मोहर्रम का त्यौहार बड़ा ही धूमधाम से मनाया गया
बिल्सी : नगर के मोहल्ला संख्या 8 में मोहर्रम का त्यौहार बड़ा ही धूमधाम से मनाया गया मोहर्रम की ताजिया को साहब गंज चौराहा से लेकर कोठी दरवाजे तक महातम के साथ ले जाया गया इस मौके पर अखाड़ा करते हुए इमाम हुसैन की शहादत को याद किया गया आपको बता दें चांद की 9 तारीख को इमाम हुसैन की मेहंदी चढ़ाई जाती है और चांद की 10 तारीख को ताजियो को कर्बला में दफन कर दिया जाता है वहीं मोहल्ला संख्या 8 में मेहंदी यो को चढ़ाया गया और इस मौके पर तमाम लोगों ने लंगर लुटाया नजारा वाकई देखने लायक था कोई जलेबी बांट रहा था तो कोई हलवा बांट रहा था और कोई सरबत भी बांट रहा था आते जाते लोगों को रोक रोक कर लंगर को बांटा जा रहा था इस मौके पर अखाड़ा भी कमाल का किया गया और मोहर्रम के त्योहार पर कोई खुराफाती तत्व खुराफात ना करें इसलिए पुलिस बल भी मुस्तैद कर दिया गया था ।इस मौके पर शाहनवाज अल्वी मौलाना रऊब सपा के वरिष्ठ नेता हाजी अजमल खान सपा के जिला सचिब रईस अहमद अकरम कुरेशी ललित गिरी जीशान राइन शाहिद राइन चंगेज खान यासीन अब्बासी अरबाज कुरेशी भूरे अली इसरार अंकित महेश्वरी सलीम अल्वी दानिश अल्बी बंटी अनवार बिक्रम माहेशवरी परबीन बानो सरताज अल्वी आदि लोग मौजूद रहे।
नईम अब्बासी की रिपोर्ट