बिल्सी: मोहल्ले के तमाम लोग ने कहा जगह जगह मरम्मत करा कर ठीक करा दिया जाए रोड़।

 बिल्सी: आज दिनांक 3 जुलाई 2018 को नगर के मोहल्ला नंबर 2 पूर्व विधायक केसोराम के आवास को जाने वाली ढाल सड़क के निर्माण का प्रस्ताव हो चुका है। वही आज ठेकेदार ने पुरानी सड़क रामबाबू वार्ष्णेय के आवास के पास से JCB लगाकर सड़क को तोड़ना शुरू किया तो मोहल्ले के तमाम लोग बाहर आ गए और उन्होंने कहा उनकी सड़क काफी मजबूत है। इसे तोड़ा ना जाए कुछ जगह मरम्मत करा कर ठीक करा दिया जाए। मोहल्ले वालों ने जब काम बंद कराया तो मौके पर चेयरमैन अनुज वार्ष्णेय भी पहुंच गए। उन्होंने मोहल्ले वालों से बात की और उनकी मन की इच्छा जानी तो मोहल्ले वालों ने बताया कि उनकी सड़क अभी ठीक है जो कि अभी निर्माण होने के लिए नहीं है बस कुछ जगह टूट गई है जहां निर्माण की जगह मरम्मत करा दी जाए तो सड़क काफी समय तक चलेगी इस बात को सुनकर पालिका अध्यक्ष ने मोहल्ले वालों का सम्मान रखते हुए काम बंद करा दिया और कहा जैसा कि आप लोगों को अच्छा लगे वैसा ही होगा दरअसल, इस मार्ग का ठेका हो चुका है। सीसी रोड की जगह जिस पर इंटरलॉक का काम कराया जाना था। मोहल्ले के लोगों का सम्मान रखते हुए चेयरमैन ने फिलहाल इस काम को रुकवा दिया है। नईम अब्बासी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published.