बिल्सी युवा क्रांतिकारी छात्र संगठन के नगर अध्यक्ष शाहनवाज अल्वी के नेतृत्व में तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

बदायूँ: बिल्सी युवा क्रांतिकारी छात्र संगठन के नगर अध्यक्ष शाहनवाज अल्वी के नेतृत्व में एक ज्ञापन तहसीलदार बिल्सी को सौंपा गया ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि नगर के इंटर कॉलेज में कक्षा 1 से 5 तक की कक्षाएं सब्जी मंडी के निकट लगती है जहां कक्षाओं के कमरों के ठीक ऊपर 11000 वोल्टेज की लाइन गुजर रही है जिससे पिछले कई दिनों गंभीर घटनाएं हो चुकी है तथा दूसरी बड़ी समस्या यह है कि कक्षाओं के ठीक बाहर काफी मात्रा में कूड़े के ढेर लगे हैं जिससे बीमारियां बनने का खतरा बना हुआ है और उन्होंने इस समस्या का निस्तारण करने की जल्द से जल्द मांग की है उसके बाद नगर अध्यक्ष की हमारा संगठन लगातार छात्र छात्राओं के लिए काम कर रहा है और करता रहेगा और उन्होंने बताया कि किसी भी छात्र या छात्रा का शोषण बर्दाश्त  नहीं किया जाएगा इस मौके पर शाहनवाज़ अल्वी,जीशान अंसारी,रामकिशोर शर्मा,शब्लू खान,मिंटू सागर,नाजिम अल्वी,देवेंद्र शाक्य,आसिम सैफी,जगमोहन शर्मा,शाहरुख़ सैफी आदि लोग मौजूद रहे।
नईम अब्बासी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published.