बिल्सी: राष्ट्र के लिए ,समाज सेवा के लिए ,पर्यावरण की शुद्धि के लिए अपना तन मन धन लगाते हैं।
बिल्सी, समाज सेवा ,शिक्षा यज्ञ ,पर्यावरण आदि के क्षेत्र में विशेष कार्य करने के लिए बाबा इंटरनेशनल स्कूल के डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय को “आर्यरत्न ” व वी पी सिहं को “आर्य शिक्षक गौरव” श्रीमती रूपा माहेश्वरी को “देवी गार्गी “व मयंक माहेश्वरी को “आर्य श्रेष्ठ” की उपाधि प्रदान की गई ! आर्य समाज गुधनी द्वारा दी जाने वाली उपाधि आर्य समाज के सुप्रसिद्ध विद्वान व समाज सुधारक आचार्य संजीव रूप ने प्रशस्ति पत्र अलंकार व प्रतीक चिन्ह देकर प्रदान की ! इस अवसर पर अनुज वार्ष्णेय ने कहा कि आचार्य संजीव रूप जनपद की प्रतिभाओं को सम्मानित करके निश्चित ही बड़ा कार्य कर रहे हैं! सराहना ऊर्जा प्रदान करती है, सम्मान शक्ति देता है। शिक्षक वी पी सिंह ने कहा कि यह सम्मान ,यह अभिनंदन हमें ऊर्जा प्रदान करने वाला है अब दोगुनी शक्ति के साथ हम अपने कर्तव्यों का पालन करेंगे । आचार्य संजीव रूप ने कहा कि प्रतिभाओं को व क्षेत्र में विशेष कार्य करने वालों को सम्मानित करके वह गौरवान्वित अनुभव करते हैं ,! निश्चित ही वे सम्मान के पात्र हैं जो राष्ट्र के लिए ,समाज सेवा के लिए ,पर्यावरण की शुद्धि के लिए अपना तन मन धन लगाते हैं।
नईम अब्बासी की रिपोटर