बिल्सी: रोडवेज बसों में लगातार रोडवेज कर्मचारियों की अभद्रता का व्यवहार बढ़ता जा रहा
बदायूं/बिल्सी: बरेली बदायूं बिल्सी इस्लामनगर और दिल्ली को चल रही रोडवेज बसों में लगातार रोडवेज कर्मचारियों की अभद्रता का व्यवहार बढ़ता जा रहा है वही आज सुबह 6:00 बजे रोडवेज जिसका नंबर 1151 दिल्ली से आकर बरेली जा रही थी जिसमें बिल्सी सेे एक पत्रकार बदायूं जाने के लिए चढ़ा उसमें रोडवेज कर्मचारी कासिम खान ने पत्रकार से अभद्रता का व्यवहार किया और रोडवेज बस में बैठकर धूम्रपान कर यात्रियों को परेशान करता रहा इसका विरोध सवारियों ने ब पत्रकार ने किया तो उसने कहा कि जाना है तो जाओ वरना यहीं उतार दूंगा यह बात सुनकर सभी चुप होकर बैठ गए उसने कहा कि मेरी पहुंच बहुत बड़ी है मैं यहीं बैठकर सिगरेट पियूंगा और धुँआ भी यही करूगा और अगर कोई फालतू बोला तो यही मारकर बिछा दूंगा उसके बाद पत्रकार से भी अभद्रता ब गाली गलौज करने लगा इसकी सूचना पत्रकार ने थाना बिल्सी को दे दी है अब देखना यह है कि रोडवेज विभाग ऐसे कर्मचारी काशिम खान के खिलाफ क्या कार्यवाही करेगा इस और यात्रियों मे अभद्रता के व्यवहार को लेकर रोष व्यक्त है ।
(नईम अब्बासी रिपोटर)