बिल्सी विद्युत उपखंड अधिकारी द्वारा मीटर रीडरों का हो रहा है शोषण

बदायूँ/उत्तर प्रदेश
बिल्सी : बिल्सी की विद्युत सप्लाई की समस्या तो चर्चाओं में रहती ही है, अब बिल्सी के मीटर रीडरों ने एसडीओ बिल्सी पर भी उंगली उठाते हुए आर्थिक व मानसिक शोषण करने का आरोप लगाया है मीटर रीडरों द्वारा आज हुई मीटिंग में एक ज्ञापन माननीय ऊर्जा मंत्री महोदय को भेजा गया है।
कि हम सभी मीटर रीडर विद्युत वितरण उपखंड प्रथम बिल्सी (बदायू) पर कार्यरत है, हम कभी मीटर रीडर घर-घर जाकर विद्युत उपभोक्ताओं को रीडिंग के आधार पर बिल देने का कार्य करते है। विद्युत वितरण उपखंड प्रथम बिल्सी के उपखंड अधिकारी (विद्युत) श्री कुशमेन्द्र कुमार गंगवार मीटर रीडरों का मानसिक व आर्थिक शोषण कर रहे है हर महीने सभी मीटर रीडरों से पाँच हजार रूपये माँगते है कहते है मेरे क्षेत्र में अगर नौकरी करनी है तो रूपये देने होंगे अगर हम मीटर रीडर रुपया देने से मना करते है तो हमे अपने कार्यालय में बुलाकर गन्दी गन्दी गलियों देते है व फर्जी केस में फसाने की धमकी देते है प्रत्येक मीटर रीडर को रीडिंग करने का 4000 से 6000 रुपये का मानदेय मिलता है ऐसे में हम लोग 5000 रुपये प्रति माह उपखंड अधिकारी को कैसे दे। मीटर रीडरों ने ऊर्जा मंत्री के अलाबा उच्च अधिकारियों से उक्त प्रकरण की जाँच कर उपखंड अधिकारी (विद्युत) बिल्सी के विरुद्ध उचित कार्यवाही करें और मोटर रीडरों का शोषण बन्द कराये। अगर आठ दिनों में कोई उचित कार्यवाही नही हुई तो हम मीटर रीडर आत्महत्या करते को मजबूर होगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी उपखंड अधिकारी (विद्युत) बिल्सी की होंगी।
इस मीटिंग में अजीत सिंह, अर्जुन सिंह, सुधीर सिंह, प्रमोद कुमार, योगेश शर्मा, शिवम शंखधार, आलोक शंखधार, शैलेंद्र शर्मा, अनिल शर्मा, सुशील कुमार, विवेक माथुर, वीरू, हरविंद्र सिंह के साथ सभी मीटर रीडर उपस्थित रहे।