बिल्सी : वीरो का आभूषण उत्तम क्षमा:-रेखा जैन

बिल्सी:-नगर के कछला रोड स्थित जे पी जैन वाल निकेतन स्कूल में बीते बुध्दबार की शाम को जैन समाज के पर्युषण पर्व के समापन के बाद यहां उत्तम क्षमा पर्व चंद्रप्रभू सेवा समिति के तत्वावधान में  धूमधाम के साथ मनाया गया ।

यहां सबसे पहले शरत कुमार जैन ने भगवान महावीर के चित्र के समक्ष दीप प्रावचालित कर पुष्प समर्पित किए ।यहां जैन समाज के लोगो ने एक दूसरे से विगत वर्ष में हुई गलतियो की क्षमा याचना की ।कार्यक्रम मे रेखा जैन ने बताया की क्षमा वीरो का आभूषण है इसलिए ब्यक्ति दूसरो के द्वारा जाने या अनजाने में अज्ञानतावस हुई गलतियों को माफ करके या माफी मांग कर संबंधों को सुधारने का प्रयास कर सकता है ।इसके बाद जैन नवयुवती मंडल की ओर से  मंगलाचरण की धुन पर नृत्य किया गया ।इसके बाद बच्चों ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर सभी का मन मोह।लिया । इसके बाद कवि तरुण जैन तनु ने अपना काव्य पाठ कर अपनी कविताओं से सब लोगो का मन मोह लिया ।
इसके बाद बच्चो को चंद्रप्रभू मंडल की ओर से पुरस्कृत किया गया ।एवं पर्यूषण पर्व में अपना विशेष योगदान देने पर मीडिया प्रभारी प्रशान्त जैन को सम्मानित किया गया ।
प्रोग्राम के बीच बीच में कव्वालियों का भी आयोजन किया गया जिस में जैन समाज की महिलाओं एवं पुरुषों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । प्रोग्राम के अंत में लकी ड्रा द्वारा पर्ची निकाली गई जिसमे लोगो ने बड़े बड़े इनाम जीते । इस मौके पर तरुण जैन, पंकज जैन,अंकुश जैन ,कपिल जैन, अक्षत जैन, पूजा जैन  ,नीरज जैन अजित जैन ,मयंक जैन ,डॉ आरती जैन,स्वीटी जैन,मोना जैन,दिव्या जैन ,बबिता जैन प्रशांत जैन आदि का विशेष सहयोग रहा ।
नईम अब्बासी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published.