बिल्सी: वृक्षारोपण के बाद प्रधान-कार्यालय ग्रीन हाउस पर ध्वजारोहण किया गया।

बिल्सी:-वृक्षारोपण समिति के प्रधान कार्यालय नारायण ग्रीन हाउस पर ध्वजारोहण किया गया । जहाँ मुख्य अतिथि बिल्सी चेयरमैन श्री अनुज वार्ष्णेय,बी जे पी जिला कोषाध्यक्ष श्री विवेक राठी ,विधायक प्रतिनिधि श्री पीयूष शाक्य,बी जे पी नगराध्यक्ष श्री मोहित गुप्ता ,गौरब गुप्ता ,वीरेंद्र पाल सक्सेना,अरिहन्त जैन,साजन गुप्ता,डॉ श्री कृष्ण गुप्ता व अन्य गणमान्य अतिथि ने ध्वजारोहण किया ।

इसके बाद नगर के तहसील परिसर में चेयरमैन के सानिध्य में एवं इसके बाद बी जे पी जिला कोषाध्यक्ष विवेक राठी के सानिध्य में नगर के प्रत्येक इंटर कॉलेज  N.A.I.C ,A.K.I.C ,S.M.B.V.M.I.C ,B.D.V.I.C ,baba international आदि में ट्री गॉर्ड लगाकर पौधारोपण किया
नईम अव्वासी की रिपोट

Leave a Reply

Your email address will not be published.