बिल्सी: वृक्षारोपण समिति के जिलाउपाध्यक्ष संतोष जैन के शादी की वर्षगांठ पर पौधारोपण
बदायूं/बिल्सी:-जिले भर में पेड़ पौधे रोपने का कार्य कर रही जैन मंदिर पदमांचल द्वारा संचालित अरिहन्त वृक्षा रोपण समिति के जिलाउपाध्यक्ष श्री संतोष जैन-मीरा जैन की आज 39वी शादी की वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आज पौधारोपण किया गया ।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक ब्यक्ति को अपने जन्मदिन अथवा शादी की बर्षगाँठ/शुभ पर्व के मौके पर वृक्षा रोपण जरूर करना चाहिए ताकि उस पल को यादगार के रूप में कभी भी देखा जा सके ,एवं पर्यावरण संरक्षण में भी पुण्य के भागी बन सके।
समिति के संस्थापक एवं जिलाध्यक्ष प्रशान्त जैन ने कहा,की जिस पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से हमारी समिति कार्य कर रही है ,हमारे पदाधिकारी स्वयं पहले उसको अपने आप पर लागू करते है ,समिति किसी भी ब्यक्ति की शादी की वर्षगांठ या जन्मदिन आदि के अवसरों पर लोगो को निःशुल्क पोधो का वितरण कर उसे लगाने के लिए प्रात्साहित करती है ।जिसका मुख्य उद्देश्य पर्यावरण की रक्षा करना ही हैं।
इस अवसर पर समिति के कई पदाधिकारी समेत मंदिर के पुजारी हरिओम शर्मा मौजूद रहे ।
नईम अब्बासी की रिपोर्ट