बिल्सी: वेद मंत्रों से वेदपाठी बेटियां व विद्वान आहुतियाँ लगवाते हुये।

बदायूँ/बिल्सी: ग्राम  गुधनी  में चल रहे यज्ञ महोत्सव 208 के दूसरे दिन आज अथर्ववेद पारायण यज्ञ आरंभ हुआ ! वेद मंत्रों से वेदपाठी बेटियां व विद्वान आहुतियाँ लगवाते रहे और यजमान बड़ी श्रद्धा से पर्यावरण की शुद्धि के व रोग आदि के निवारण हेतु आहुतियां डालते रहे। यज्ञ महोत्सव के निदेशक आचार्य संजीव रूप ने यज्ञ कराया जबकि  स्वामी वेद प्रकाश सरस्वती ने यज्ञ का व्रह्मत्व किया  । इस अवसर पर उझानी से पबनीश गोयल, अवनीश गोयल ,प्रदीप गोयल तथा बिसौली से  सुभाष चंद्र अग्रवाल ,राजीव गुप्ता,  साहू सावेन्द्र जी ,विशाल जौहरी, अनिल गुप्ता एडवोकेट, विशेष यजमान रहे । इस अवसर पर  बिजनौर से पधारे आचार्य विष्णु मित्र वेदार्थी ने कहा कि  काम करने को जागृत अवस्था होती है तथा विश्राम करने को सुषुप्ति अवस्था होती किंतु हम सब स्वप्नावस्था में ही रहते हैं जिसके कारण हमारा आयु लंबा नहीं होता। जिसे लंबी आयु प्राप्त करनी हो उसे ईश्वर की उपासना  व यज्ञ आदि सत्कर्म करने ही होंगे। स्वामी वेदप्रकाश सरस्वती ने कहा कि व्यक्ति को उसका सकारात्मक दृष्टिकोण ही महान बनाता है । हरिद्वार से पधारी कुमारी निकिता आर्या ने सुंदर भजन सुनाते हुए कहा कि ” ईश्वर को न जानने के कारण भी लोग नाना प्रकार के पाखंड और बुराइयों में फंसे हुए पंडित उदय राज आर्य,  स्वामी वेदानंद जी ने भी अपने विचार रखें ।सुभाष चन्द्र अग्रवाल ने उपस्थित श्रद्धालुओं को अच्छी बातों के संकल्प कराएं । आज 124 यजमानों ने भाग लिया , तथा सैकड़ों श्रद्धालु भी आहुति देने आए । आज के कार्यक्रम में दिल्ली से पुरुषोत्तम आर्य रामानंद आर्य इस्लामनगर से भूदेव आर्य बदायूं से रामप्रकाश आर्य ,बरेली से मुकेश आर्य ने भी विशेष सहयोग किया। कार्यक्रम में   पंकज आर्य ,अगरपाल सिंह, संजय सिंह ,विशेष , शिवम आर्य, मोहित आर्य ,रोहित आर्य,सोनू, विकास, महेंद्र ,दिनेश , सुखबीर,  तेजपाल, दिनेश आर्य ,किशनपाल आर्य ,सत्यम आर्य ,प्रश्रय अर्य, अरविन्द सक्सेना ,लिटिल आर्य आदि उपस्थित रहे

(नईम अब्बासी की रिपोर्ट)

Leave a Reply

Your email address will not be published.