बिल्सी: सपा के वरिष्ठ नेता हाजी अजमल खान ने उपचुनाव में 2 सीटों पर विजय प्राप्त होने पर मिठाई बांटकर जश्न मनाया
बदायूँ: बिल्सी नगर में सपा के वरिष्ठ नेता हाजी अजमल खान के आवास पर उपचुनाव में 2 सीटों पर विजय प्राप्त हुई समाजवादी पार्टी की खुशी में मिठाई बांटकर जश्न मनाया अजमल खान ने कहा कि यह जीत सच्चाई की जीत है, झूट और छलावा करने वालों का मुंह काला हो गया है। वर्तमान सरकार पूरी तरह से विफल है इसी को यहां की जनता ने साबित कर दिया है और उन्होंने कहा 2019 के चुनाव में केंद्र पर हमारी सरकार होगी l और इन झूठे वादे करने वालों को जनता 2019 के चुनाव में मजा चखआएगी और इसी प्रकार उन्होंने प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा इस मौके पर किशोरी लाल शाक्य, अवधेश यादव, रवीन्द्र शाक्य, ललित गिरी, अनिल दीक्षित, दीपसिंह यादव, अरविन्द गौतम, फैजान राइन, अकरम कुरैशी, कविन्द्र सक्सैना, मो उमर, मौजूद रहे। ( नईम अब्बासी रिपोर्टर)