बिल्सी: समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष रंजीत वार्ष्णेय को बूथ कमेटी की कमान सौंपी।
बदायूँ/बिल्सी- आज समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष रंजीत वार्ष्णेय उर्फ सिक्की को विधानसभा अध्यक्ष छात्र सभा सरताज अल्वी बिल्सी व फैजान राईन पूर्व नगर अध्यक्ष मु०सि०यूथ विग्रेड बिल्सी ने बूथ कमेटी सौपी । राइन ने कहा 2019 में सपा ही जिले में अपना परचम लहरायेगी और विकास पुरुष धर्मेंद्र यादव को ही आगामी लोकसभा चुनाव में अपने सांसद के रूप में चुनेगी ।बदायूं जिले में जो विकास कार्य अब तक श्री यादव ने किए है अब तक किसी पार्टी ने न किये। जनता का रुख भाजपा से हटकर सपा की तरफ जा रहा है जो कि जनता जनार्धन जल्द ही 2019 में सावित कर देगी। नईम अब्बासी की रिपोर्ट