बिल्सी: समाजवादी मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड के पूर्व नगर अध्यक्ष फैजान राइन का जन्मदिन पर वृक्षारोपण हुआ
बदायूँ/बिल्सी :नगर के मोहल्ला संख्या पांच में समाजवादी मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड के पूर्व नगर अध्यक्ष फैजान राइन का जन्मदिन मनाया गया उन्होंने अपने जन्मदिन पर वृक्षारोपण करें और उन्होंने कहा कि हर इंसान को अपने जन्मदिन पर एक वृक्ष लगाना चाहिए जिससे कि वह वृक्ष हमारे वातावरण को स्वच्छ बनाए रखें इस मौके पर हाजी अजमल खान आमिर राईन अजय शाक्य शाहिद राईन अज़ीम सैफी अवधेश यादव, रवीन्द्र शाक्य, ललित गिरी, अनिल दीक्षित, दीपसिंह यादव ,अकरम कुरैशी, कविन्द्र सक्सैना, मौजूद रहे।
( नईम अब्बासी की रिपोर्ट)