बिल्सी: समाज सुधारक आचार्य संजीव रूप ने अनेक स्थानों का भ्रमण किया!
बिल्सी:तहसील क्षेत्र के ग्राम गुधनी में प्रतिवर्ष होने वाले यज्ञ महोत्सव 2018 के प्रचार-प्रसार हेतु महोत्सव के निदेशक सुप्रसिद्ध समाज सुधारक आचार्य संजीव रूप ने आज अनेक स्थानों का भ्रमण किया! जिनमें सिरासौल, बेन, रायपुर, सहसवान व दहगवां मेंं पहुंच कर श्रद्धालुओं को यज्ञ का महत्व बताया । साथ ही पांच दिवसीय अनुष्ठान की पूरी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पर्यावरण की शुद्धि के लिए और बीमारियां दूर करने के लिए 61 कुंडीय यज्ञ ढाई कुंटल गौ घृत से व 3 कुंटल सामग्री से किया जाएगा जिसमें लगभग 20000 लोगों की उपस्थिति रहेगी ।विशाल भंडारा होगा, प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा ।इस अवसर पर दहगवॉ से प्रकाश वर्मा, संजीव वर्मा ,रायपुर से उदयवीर शाक्य, वैन से सर्वेश यादव, सिरासौल से अर्जुन सिंह, व सुखबीर सिंह, यजमान बने कार्यक्रम 31 मई से 4 जून तक चलेगा ।आचार्य संजीव के साथ रविन्द्र रवि ,संजय सिंह ,राकेश आर्य शाक्य ,विशेष कुमार आर्य आदि रहे।
(नईम अब्बासी रिपोटर)